Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़के ने लड़की को राजस्थान बुलाया- एक महीने तक करता रहा गंदा काम, इस तरह खुला राज

    By Prabhanjan kumar ShuklaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 12:32 AM (IST)

    UP News प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि युवती ने राजस्थान के झुनझुन सदर के अड़घासर निवासी सुनील शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की छानबीन शुरू की गई। उसके गांव में दबिश के लिए पुलिस टीम गई पर वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छिपकर रहने लगा। उसके वापस लौटने का इंतजार किया गया।

    Hero Image
    फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़के ने लड़की को राजस्थान बुलाया

    जागरण संवाददाता, बहराइच : दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र की एक युवती को तीन माह पूर्व राजस्थान के युवक ने फेसबुक से प्यार के जाल में फंसाया। उसे यूपी से वहां बुलाकर एक माह तक शोषण भी किया। सितंबर माह में युवती राजस्थान से वापस लौटी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि युवती ने राजस्थान के झुनझुन सदर के अड़घासर निवासी सुनील शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की छानबीन शुरू की गई। उसके गांव में दबिश के लिए पुलिस टीम गई पर वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छिपकर रहने लगा। उसके वापस लौटने का इंतजार किया गया। उस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया। वह दो दिन पूर्व यहां आया। इसकी भनक लगने पर भिनगा बस स्टैंड के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया।