फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़के ने लड़की को राजस्थान बुलाया- एक महीने तक करता रहा गंदा काम, इस तरह खुला राज
UP News प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि युवती ने राजस्थान के झुनझुन सदर के अड़घासर निवासी सुनील शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की छानबीन शुरू की गई। उसके गांव में दबिश के लिए पुलिस टीम गई पर वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छिपकर रहने लगा। उसके वापस लौटने का इंतजार किया गया।

जागरण संवाददाता, बहराइच : दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र की एक युवती को तीन माह पूर्व राजस्थान के युवक ने फेसबुक से प्यार के जाल में फंसाया। उसे यूपी से वहां बुलाकर एक माह तक शोषण भी किया। सितंबर माह में युवती राजस्थान से वापस लौटी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि युवती ने राजस्थान के झुनझुन सदर के अड़घासर निवासी सुनील शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की छानबीन शुरू की गई। उसके गांव में दबिश के लिए पुलिस टीम गई पर वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छिपकर रहने लगा। उसके वापस लौटने का इंतजार किया गया। उस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया। वह दो दिन पूर्व यहां आया। इसकी भनक लगने पर भिनगा बस स्टैंड के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।