Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में कॉलेजों में संचालित लाइब्रेरी को मिलेगी मजबूती, इन स्कूलों को भेजी गई धनराशि

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 05:10 PM (IST)

    बहराइच के माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयों को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है। राजकीय हाई स्कूलों को 15 हजार और इंटर कॉलेजों को 20 हजार रुपये मिलेंगे। प्रधानाचार्यों को एनसीईआरटी की पुस्तकें खरीदने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) खरीदारी का निरीक्षण करेंगे जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए पठन-पाठन को बेहतर बनाना है और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

    Hero Image
    आठ लाख रुपये से मजबूत होगी माध्यमिक विद्यालयों की लाइब्रेरी।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में संचालित लाइब्रेरी को और मजबूत करने के लिए धनराशि आवंटित की जाएगी। शासन से बजट पास हो चुका है। दो दिन के अंदर विद्यालयों के खातों में धनराशि का आवंटन कर दिया जाएगा। विद्यालयों के प्रधानाचार्याें के ऊपर किताब खरीदने की जिम्मेदारी हाेगी। लाइब्रेरी में किताबों की संख्या बढ़ने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और बेहतर हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 40 राजकीय हाईस्कूल व 12 राजकीय इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। सभी विद्यालयों में लाइब्रेरी भी है। लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं खाली कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं। लाइब्रेरी में किताबों की संख्या को बढ़ाने के लिए शासन ने बजट जारी किया है, जिससे किताबों की खरीदारी की जा सके और छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा मिल सके।

    शासन की ओर से राजकीय हाईस्कूल के लिए 15 हजार रुपये व राजकीय इंटर कालेज के लिए 20 हजार रुपये की धनराशि भेजी है। शासन की ओर से भेजी गई धनराशि मुख्यालय पहुंच गई है। विद्यालयों को आगामी दो दिनों में धनराशि भेज दी जाएगी।

    धनराशि पहुंचने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य किताबों की खरीदारी करेंगे। इसमें एनसीईआरटी की किताबें अधिक रहेंगी। खरीदारी के बाद डीआईओएस को सूचना देनी होगी। इसका निरीक्षण डीआईओएस खुद करेंगे, जिससे विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर रहे।

    जिले के माध्यमिक विद्यालयों में लाइब्रेरी में किताबों की खरीदारी के लिए शासन से आठ लाख 40 हजार रुपये प्राप्त हुआ है। नियमानुसार विद्यालयों को धनराशि आवंटित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दो दिन के अंदर सभी विद्यालयों में धनराशि पहुंच जाएगी। -सर्वदानंद, जिला विद्यालय निरीक्षक, बहराइच।