नेपालगंज से गोरखपुर तक चलेंगी चार ट्रेनें, दो देशों को यात्रिकों को मिलेगा बड़ा लाभ
बहराइच-नेपालगंज रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ मिलेगा। यात्री कम खर्च में महानगरों की यात्रा कर सकेंगे और सामान की ढुलाई आसान होगी। रेल प्रशासन चार ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है जिसमें दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और निरीक्षण के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, बहराइच। नेपालगंज बहराइच रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा। इसका लाभ जिले के साथ नेपाल के लोगों को मिलेगा। नेपाल के यात्री कम लागत में महानगरों की यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं ट्रेन से सामान की ढुलाई भी आसानी से हो जाएगी। इसका लाभ दो देश के यात्रियों को मिलेगा।
नानपारा से नेपालगंज रोड का अमान परिवर्तन कार्य हो चुका है। जिला मुख्यालय से नानपारा होकर नेपालगंज रोड तक चार ट्रेनें चलाने की तैयारी रेल प्रशासन द्वारा की जा रही है। इनमें नेपाल बार्डर तक दो एक्सप्रेस ट्रेनें और दो पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। चार ट्रेन संचालित होने से बहराइच और आसपास के जिलों के अलावा नेपाल के लिए यातायात के साथ ही माल की ढुलाई आसान हो जाएगी। नेपाल बार्डर के पास नेपालगंज रोड स्टेशन भी ट्रांसपोर्ट का हब बन सकता है। यहां गाड़ियों की ढुलाई के लिए मालगाड़ी चलेगी और सामान को नेपाल भेजा जाना आसान हो जाएगा।
निरीक्षण कार्य पूरा
नानपारा-नेपालगंज रोड के बीच 19.33 किमी. तक रेल ट्रैक पर कराए गए कार्य का निरीक्षण कर लिया है। अब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन दौड़ाकर निर्माण कार्य को परखा जाएगा। इसके बाद फिर ट्रेनों का संचलन शुरू होगा। नानपारा-नेपालगंज रोड खंड पर एक बड़ा पुल, 10 छोटे पुल, तीन समपारों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण हुआ है।
बनारस और गोरखपुर से जुड़ेंगे लोग
बहराइच से बनारस इंटरसिटी ट्रेन का संचालन हो रहा है, जिसे नानपारा से किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन सीमा से सटे नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इसके अलावा एक ट्रेन नेपालगंज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। ऐसे में नेपाल के यात्री दोनों महानगर की यात्रा कर सकेंगे।
बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन (56.15 किमी.) के अंतर्गत नानपारा-नेपालगंज रोड के बीच 19.33 किमी. तक विद्युतीकरण कार्य पूरे हो चुके हैं। उत्तर पूर्व सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त ने रेलखंड का निरीक्षण भी कर लिया है। स्पीड ट्रायल भी हो गया है। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा।- महेश कुमार गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।