Bahraich News : घाघरा के किनारे को मजबूती देगा गुजरात का जियो ट्यूब, थमेगी कटान
River Ghaghra Flood Prevention and Strengthening Process गुजरात से मंगाया गया जियो ट्यूब कटान रोकने में बेहद कारगर साबित हो रहा है।नदी की लहरें जियो ट्यूब से थपेड़े लेकर वापस हो जाती हैं और कटान बंद हो जाती है। इलाके के तिकुरी के कोढ़वा में 600 मीटर में 60 व जानकीनगर में 360 मीटर में 18 जियो ट्यूब लगाए गए हैं।

संजय सिंह, बहराइच : महसी में तटवर्ती गांवों को घाघरा नदी की कटान से बचाने के लिए सिंचाई विभाग हरसंभव तरकीब लगा रहा है। यहां पर बालू से भरे 50 टन वजन के कई जियो ट्यूब कटान क्षेत्र में नदी के किनारे को मजबूती देंगे। जियो ट्यूब लगाने के बाद कटान से राहत की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। गुजरात से मंगाया गया जियो ट्यूब खास प्लास्टिक व अन्य सिंथेटिक पदार्थ से मिलकर बनाया जाता है।
जानकीनगर में बीते दिनों नदी की लहरों में दस से अधिक आशियानें कटान की भेंट चढ़ गए। ग्रामीण अपने आशियाने पर हथौड़ा चलाने को विवश हो गए। कटान रोकने के सिंचाई विभाग ने पहले नदी के किनारे कई स्थानों पर स्लोप बनाकर बांस के कैरेट लगाए। इसमें झाड़-झंखाड लगाकर धारा की गति को कम करने की कोशिश की।
नदी की धारा से बालू निकालकर जियो ट्यूब में भरा जाता
इसका लाभ भी मिला और कटान पर कुछ हद तक अंकुश लगा। सिंचाई विभाग ने अब जियो ट्यूब लगाकर कटान को रोकने की कवायद शुरू की है। कटान क्षेत्र में जेसीबी मशीन से खोदाई कर जियो ट्यूब को रखा जाता है। 20 मीटर लंबे व पांच मीटर चौड़े जियो ट्यूब में मड पंप की मदद से नदी की धारा से बालू निकालकर जियो ट्यूब में भरा जाता है।
जियो ट्यूब में 50 टन बालू
एक जियो ट्यूब में 50 टन बालू आ जाता है। अधिक वजन होने की वजह से यह जमीन की सतह पर मजबूती से बैठ जाता है।गहराई अधिक होने पर दो जियो ट्यूब ऊपर नीचे लगाए जाते हैं। बीते दिनों क्षेत्र के टिकुरी गांव के निकट भी ट्यूब लगाया गया है।
बेहद कारगर साबित
सरयू ड्रेनेज खंड के सहायक अभियंता वीवी पाल ने बताया कि गुजरात से मंगाया गया जियो ट्यूब कटान रोकने में बेहद कारगर साबित हो रहा है।नदी की लहरें जियो ट्यूब से थपेड़े लेकर वापस हो जाती हैं और कटान बंद हो जाती है। इलाके के तिकुरी के कोढ़वा में 600 मीटर में 60 व जानकीनगर में 360 मीटर में 18 जियो ट्यूब लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।