रिफाइंड आयल गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान
- आठ घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

बहराइच : जरवल में रिफाइंड व मस्टर्ड ऑयल के गोदाम में अचानक आग लग गई। इसमें लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बौंडी थाना क्षेत्र में लगी आग में तीन आशियाने जलकर राख हो गए। नानपारा कोतवाली के बघौली जंगल में अज्ञात कारणों से भी आग लग गई।
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बे में शराब ठेकी के बगल सुरेश चंद गुप्त का रिफाइंड आयल और मस्टर्ड ऑयल का गोदाम है। रात में गोदाम में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। गोदाम का ताला खुलवाया तो अंदर भीषण आग लगी थी।
उन्होंने एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल, एसओ अरुण द्विवेदी व दमकल विभाग को भी सूचना दी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने तीन टैंकरों को आग बुझाने के लिए भेजा। दो घंटे तक दमकल के तीन वाहनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें शांत नहीं हुई।
जेसीबी मंगाकर गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ी गई। आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल रामकिशुन ने क्षति का आकलन किया। उन्होंने लगभग 26 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है।
------------------
बघौली जंगल में लगी आग
नानपारा : कोतवाली क्षेत्र के बघौली जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 20 बीघे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। तीन घंटे से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
--------------
आग की भेंट चढ़े तीन आशियाने
महसी : बौंडी थाना क्षेत्र के तिवारीपुरवा गांव में अग्निकांड में मनीष, लाल व सुरेंद्र के आशियाने जल गए। अग्निकांड के समय लोग खेतों में काम के लिए गए थे। लोग जब तक मौके पर पहुंचते पूरी गृहस्थी राख हो गई। कपड़े, अनाज, बर्तन समेत एक लाख का सामान जल गया। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता दी जाएगी।
-------------
शार्ट सर्किट से केशर में आग
मिहींपुरवा : मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा बैरियर स्थित सुरेश पाल के कोल्हू पर गन्ने के खोई में दोपहर हाईटेंशन लाइन से शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम व मोतीपुर थानाध्यक्ष मधुप नाथ मिश्र ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ------------------
अराजक तत्वों ने गैस एजेंसी में लगाई आग खुटेहना : पयागपुर थाना क्षेत्र के एचपी विकास गैस एजेंसी के कार्यालय में अचानक आग लग गई। एजेंसी मालिक रामपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि आफिस में अराजक तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इससे कमरे में रखे आवश्यक कागजात जल गए। बताया कि होली पर एजेंसी बंद कर सभी लोग घर चले गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।