बहराइच में भेड़िया के हमले से दहशत: मां की गोद से छीन ले गया दुधमुंहा बच्चा, 10 घंटे बाद मिले कपड़े
बहराइच में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक भेड़िये ने एक माँ की गोद से दुधमुंहे बच्चे को छीन लिया। दस घंटे बाद बच्चे के कपड़े मिलने से इलाके में शो ...और पढ़ें
-1765091782048.webp)
कैसरगंज के मल्लाहन पुरवा मे भेड़िए के हमले के बाद रोते बिलखते परिजन, सुभाष पुत्र सन्तोष उम्र चार माह।
जागरण संवाददाता, बहराइच। भेड़िया के आतंक से परेशान कैसरगंज रेंज के मल्लाहनपुरवा में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मां की गोद में दूध पी रहे चार माह के मासूूम को भेड़िया दबोच ले गया। जब तक मां कुछ समझ पाती और शोर मचाती। तब तक भेड़िया बच्चे को लेकर भाग गया। करीब 10 घंटे बाद रविवार को बच्चे का कपड़ा घर से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
दुधमुहे बच्चे को मां की गोद से छीन ले गया भेड़िया, 10 घंटे बाद बरामद हुए कपड़े
कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरा मल्लाहनपुरवा में शनिवार की देर रात भेड़िया ने घर में घुसकर अपने बच्चे को दूध पिला रही मां किरन की गोद से चार माह के बालक सुभाष को अपने जबड़े में दबोच कर भाग गया। मां की गोद से छीन ले जाने पर चाीख पुकार मची तो गांव के लोग एकत्र हुए और ढूंढना शुरू किए, लेकिन पूरी रात कुछ पता नहीं चल सका। सुबह करीब नाै बजे घर से एक किलोमीटर दूर बच्चे का कपड़ा बरामद हुआ।
ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। डीएफओ रामसिंह यादव ने बताया कि भेड़िया की तलाश में वन विभाग की टीम लगी हुई है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।