Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बोले- मैं फील्ड में हूं... डीएम ने तुरंत कर दिया Video Call तो सामने आ गई सच्चाई

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:02 PM (IST)

    बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने सिंचाई विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सईएन वीडियो कॉल पर फील्ड में मिले जबकि तीन अन्य एक्सईएन और कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिनसे डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। कार्यालयों में साफ-सफाई और अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं मिला जिसके लिए डीएम ने तीन दिन में सुधार के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    कल्पीपारा स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय का निरीक्षण करतीं डीएम मोनिका रानी . जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। शहर के बाहरी छोर पर स्थित सिंचाई विभाग का औचक निरीक्षण करने मंगलवार को डीएम पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एक्सइएन नहीं मिले। डीएम ने पूछा तो पता चला कि साहब फील्ड में गए है। डीएम ने तुरंत वीडियो काल किया तो एक्सइन फील्ड में मिले। वहीं, तीन एक्सइन व कई अधिकारी गायब मिले। सभी से डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्पीपारा परिसर स्थित सरयू नहर के सभी खंड कार्यालयों, सरयू ड्रेनेज खंड व अधीक्षण अभियंता, सिंचाई निर्माण मंडल के कार्यालयों का डीएम मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण किया। सरयू ड्रेनेज खंड के अधिशासी अभियंता जेपी वर्मा के बारे में बताया गया कि फील्ड में हैं।

    जिस पर डीएम ने वीडियों कालिंग कर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित को निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर स्थिति में सुधार लाया जाए।

    डीएम ने दिए ये निर्देश

    डीएम ने नोडल अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खंड-5 दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में पूर्व से निर्धारित कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से पूर्ण अवधि तक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।

    डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन के लिए लंबी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चले जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। निरीक्षण में अधिकतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए यथा स्थिति से शासन को अवगत कराए जाने व सभी अनुपस्थित का तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें - 

    खुशखबरी! यूपी के इन 2 जिलों में बनाई जाएंगी 102 सड़कें, जिलाधिकारियों को शासन ने भेजी चिट्ठी