Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bahraich में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, वार्ड हुए फुल, मच्छरदानी लगाकर रखे जा रहे मरीज

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 07:49 PM (IST)

    पांच सितंबर से जिले में डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए थे। इसके बाद सर्जिकल वार्ड के दो कमरों को डेंगू वार्ड अस्पताल प्रशासन ने बना दिया था। करीब 20 दिनों के अंदर 30 से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच चुके हैं। अधिकतर को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण पैथालाजी में जांच भी बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    Bahraich में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

     जागरण संवाददाता, बहराइच : सीमा से सटे तराई के बहराइच में डेंगू के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए तीन बेड और डेंगू वार्ड में बढ़ा दिए गए हैं।

    मंगलवार को 49 लोगों की रैपिड जांच कर सैंपल भेजा गया है। वार्ड में अब बेड की संख्या बढ़कर 18 कर दी गई है। एक किशोर में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने के चलते लखनऊ रेफर किया गया है।

    पांच सितंबर से जिले में डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए थे। इसके बाद सर्जिकल वार्ड के दो कमरों को डेंगू वार्ड अस्पताल प्रशासन ने बना दिया था। करीब 20 दिनों के अंदर 30 से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच चुके हैं। अधिकतर को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: इन लक्षणों को बिलकुल न करें नजरअंदाज डेंगू मरीज को फायदा करेगा इन चीजों का सेवन

    रामगांव के बहोरिकपुर निवासी धर्मेंद्र मिश्र, भिनगा की रुकसार, नानपारा के आसिफ व अरुण कुमार, रानीपुर के मनोहर यादव, लक्ष्मननगर के शिवकुमार, खैरीघाट के अमित गुप्त, मोतीपुर के वहाब, इब्राहीम और मुंशीलाल मिश्र को डेंगू की पुष्टि के बाद वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    श्रावस्ती जिले के भिनगा निवासी 12 वर्षीय मोहम्मद रेहान को हालत खराब होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़े: डेंगू के मरीज ठीक होकर फिर से क्यों हो रहें बीमार, चारों डेन मौजूद समझिए पॉजिटिव-निगेटिव का माजरा

    प्रतिदिन हो रही 40 से 50 जांच

    डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण पैथालाजी में जांच भी बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन करीब 40 से 50 संदिग्ध मरीजों की डेंगू जांच की जा रही है।

    बदलते मौसम के कारण मरीजों में बुखार व अन्य संक्रामक रोग का असर दिख रहा है। डेंगू के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वायरल बुखार के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। - डा. एमएमएम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक