Bahraich News: डेंगू व मलेरिया के संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, ऐसे करें बचाव
बहराइच में मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू और मलेरिया के संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं। एलिजा जांच के बाद मरीजों का इलाज जारी है अब तक दो डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 मलेरिया के मरीज मिले हैं जिनका इलाज किया गया। बचाव के उपायों की कमी पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बहराइच। मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में प्रतिदिन संदिग्ध रोगी मिल रहे हैं। एलाइजा जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। अब तक जिले में दो डेंगू के रोगी भी मिल चुके हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से 2200 के बीच मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें जिले के साथ मंडल के जिलों के लोग इलाज के लिए आते हैं।
तीन दिन लगातार बुखार आने पर मरीज डेंगू व मलेरिया का शिकार हो रहे हैं। चिकित्सक ब्लड बैंक में जांच करवाते हैं तो कोई न कोई रोगी मलेरिया पाजिटिव आ रहा है। इसका परिणाम है कि ब्लड बैंक में 54 लोगों की डेंगू व 53 लोगों की मलेरिया जांच शनिवार को हुई।
हालांकि, इनमें कोई मलेरिया व डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला। एलाइजा जांच के द्वारा मरीज में संदिग्ध डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं। इसके आधार पर चिकित्सक इलाज कर दवा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक जिले में 28 रोगी मलेरिया के मिल चुके हैं। इनका इलाज किया गया।
इलाज से सभी को स्वास्थ्य लाभ मिला। बढ़ रहे रोगियों के बावजूद मलेरिया विभाग की ओर से बचाव के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इस पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
न दवा का छिड़काव कराया जा रहा है और न ही मलेरिया रोधी दवा का वितरण किया जा रहा है। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविंद शुक्ल ने बताया कि बारिश के चलते ओपीडी व जांच में काफी कमी आई है।
मलेरिया से बचाव के उपाय
मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति को 24 घंटे से अधिक बुखार है तो चिकित्सकों को दिखाएं। उन्होंने बताया कि उल्टी आना, जी मिचलाना व उल्टी-दस्त होना मलेरिया के लक्षण हैं। तुरंत इलाज करवाएं। मच्छरदानी का प्रयोग कर ही रात में सोएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।