अभद्रता पर भड़के भाकियू नेता, थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन
अभद्रता पर भड़के भाकियू नेता थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन ...और पढ़ें

अभद्रता पर भड़के भाकियू नेता, थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन
बहराइच : प्रभारी थानाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले दारोगा पर भाकियू नेताओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। भाकियू नेताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए। नाराज नेताओं को मनाने के लिए कैसरगंज कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा अपने समर्थक के साथ जरवलरोड थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष राजेश सिंह के बाहर होने के चलते थाने का प्रभार दारोगा रामदेव यादव के पास था। आरोप है कि प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्रदेश सचिव व उनके साथ गए किसान नेताओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर मामला तूल पकड़ने लगा। घटना की जानकारी जब किसान नेताओं को हुई तो जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर पहुंच गए और आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार कैसरगंज अमरनाथ वर्मा, सीओ कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल कैसरगंज दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले को शांत करने के लिए अधिकारियों ने किसान नेताओं की मान मनौव्वल की, लेकिन प्रदर्शनकारी अभद्रता करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। किसान नेताओं की मानें तो इससे पहले भी दारोगा कई बार किसान नेताओं से अभद्रता कर चुके हैं। मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान, मंडल सचिव देवराज यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रकाशचंद वर्मा, जिला महासचिव अनुरोध प्रसाद गौतम, जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष जरवल नर्मदे गौतम, जिला सलाहकार शैलेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजना चौहान, उपाध्यक्ष पार्वती, केशवराम विश्वकर्मा, तहसील प्रभारी मुन्ना आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।