Bahraich News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की हत्या करने आए थे बदमाश, STF से मुठभेड़ में एक घायल
बहराइच में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार सुपारी किलर गिरफ्तार किए गए। ये बदमाश पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने आए थे। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि एक आरोपी का संबंध अध्यक्ष के परिवार से है।

जागरण संवाददाता, बहराइच/कैसरगंज। सुपारी लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की हत्या करने के लिए बाराबंकी से बहराइच आए चार बदमाशों की एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही एसपी व एएसपी सिटी भी घटनास्थल पहुंचे।
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ धर्मेश कुमार शाही को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सुपारी लेकर बहराइच के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने के लिए कैसरगंज इलाके में मौजूद है।
एसटीएफ की टीम बदमाशों की सुरागरसी कर बहराइच पहुंची और स्थानीय कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। इलाके के कड़सर मोड़ के पास बदमाशों के मौजूदगी की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने टीम पर फायर झोंक दिया।
जवाबी कार्रवाई में बाराबंकी जिले के बदोसराय इलाके के बैराकिया सिरौली गौसपुर निवासी परशुराम मौर्य गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उपरोक्त पते के रहने वाले प्रदीप यादव, थाना टिकैटनगर के अकोहरा निवासी साकेत रावत,घुंघटेर थाना इलाके के हाजीपुर निवासी आलोक कुमार सिंह को एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राम नयन सिंह, एएसपी रामानंद कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शामिल आलोक कुमार सिंह जिपं अध्यक्ष के बड़े भाई रहे तरूण कुमार सिंह दामाद भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।