आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह है, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि भारत की विरासत पर हमला करने वाले और यहां के लोगों का अपमान करने वाले आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह के बराबर है जिसे नया भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा। योगी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर चल रहे विवाद के बीच ये बात कही है।
जागरण संवाददाता, बहराइच। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर सुबह 10:48 बजे मिहींपुरवा पहुंचा। उन्होंने नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आक्रांता का महिमा मंडन करने वालों को देशद्रोही बताया गया। जिले को एक नए बाईपास की स्वीकृति देने की बात कहते हुए सीएम ने विकास कार्यो का बखान किया।
मिहीपुरवा का मोतीपुर तहसील का भवन बनकर तैयार हो गया है।जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले लोग आक्रांताओं का महिमा मंडन करें,ऐसे लोग देशद्रोही है।
उन्होंने कहा कि महर्षि बालार्क का एक विश्व प्रसिद्ध आश्रम बहराइच में था और बहराइच की पहचान उन्ही के नाम पर है । उन्होने कहा कि जिले में भेड़िया ने आतंक मचाया तो वह पकड़ा भी गया। वन्यजीव के हमले में होने वाली जनहानि की पूर्ति कोई नहीं कर सकता है, लेकिन सरकार की तरफ से आश्रितों को मुआवजा भी दिया जाता है। 2017 से पहले जीडीपी 6934 करोड़ रूपये थी, लेकिन 2023-2024 में यह 25000 हजार करोड़ से अधिक हो गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ। जागरण
यह भी पढ़ें: गर्मी को लेकर अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, लू से बचाव के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि बहराइच की पहचान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, महाराजा सुहेलदेव से है।यहा इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं।बहराइच में निवेश के लिए ढेर सारे प्रस्ताव भी आ रहे हैं।जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का उद्घाटन करने की बात कहते हुए कहा कि लोग वीरों के शौर्य को कतई न भूलें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के दो लाख लोगों को आवास मिल चुका है। जबकि 1041 ग्राम पंचायत में चार लाख से अधिक सामुदायिक शौचालय बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच जिले में एक नए बाईपास निर्माण की मंजूरी दी गई है। ऐसे में जंगल और महाराजा सुहेलदेव आने वाले पर्यटक एक घंटे में लखनऊ से बहराइच पहुंचेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शिलान्यास। जागरण
यह भी पढ़ें: बिहारवालों को रिझाने के लिए BJP का यूपी में मास्टरस्ट्रोक, 6 जिलों की लिस्ट तैयार
इस मौके पर पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोंड ,सांसद डा. आनंद गोंड विधायक सरोज सोनकर, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, विधायक सुरेश्वर सिंह, विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी व डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।