यहां कैसे आए हो...कौन काम नहीं कर रहा, DM आवास के बाहर शिक्षकों को देख गुस्से से लाल-पीले हुए BSA
बहराइच में स्थानांतरण पत्र न मिलने पर शिक्षक जिलाधिकारी के आवास पर पहुंच गए। जानकारी के बाद मौके पर बीएसए भी पहुंचे। पहले नाराजगी जताई फिर समझाया इसके बाद शिक्षक वापस लौटे। बताया जा रहा है कि डीएम की नाराजगी के बाद शिक्षकों को देर रात पत्र मिल गया। बीएसए ने कहा कि सभी शिक्षकों को नियमानुसार कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, बहराइच। गाड़ी से उतरते ही गुस्से के लहजे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से पूछा कि यहां कैसे आए हो...कौन काम नहीं कर रहा है...थोड़ी देर के लिए खाना खाने चले गए तो सब लोग डीएम मैम के यहां चले आए। वापस चलिए सब लोग। गुस्से भरे लहजे को सुन सभी शिक्षकों का आक्रोश मानो ठंडा पड़ गया। शिक्षिकाएं वहां से गायब हो गईं।
शिक्षक हमारे परिवार के सदस्य हैं। उन्हें समझाया गया। म्यूच्युअल ट्रांसफर की जितनी पत्रावली आईं, उन्हें नियमानुसार निस्तारित कर दिया गया है। पांच जून को रिलीविंग की लास्ट डेट है। निर्धारित समय सीमा में सभी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।
- आशीष कुमार सिंह, बीएसए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।