Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कैसे आए हो...कौन काम नहीं कर रहा, DM आवास के बाहर शिक्षकों को देख गुस्से से लाल-पीले हुए BSA

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:49 PM (IST)

    बहराइच में स्थानांतरण पत्र न मिलने पर शिक्षक जिलाधिकारी के आवास पर पहुंच गए। जानकारी के बाद मौके पर बीएसए भी पहुंचे। पहले नाराजगी जताई फिर समझाया इसके बाद शिक्षक वापस लौटे। बताया जा रहा है कि डीएम की नाराजगी के बाद शिक्षकों को देर रात पत्र मिल गया। बीएसए ने कहा कि सभी शिक्षकों को नियमानुसार कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    डीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से बात करते BSA आशीष सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। गाड़ी से उतरते ही गुस्से के लहजे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से पूछा कि यहां कैसे आए हो...कौन काम नहीं कर रहा है...थोड़ी देर के लिए खाना खाने चले गए तो सब लोग डीएम मैम के यहां चले आए। वापस चलिए सब लोग। गुस्से भरे लहजे को सुन सभी शिक्षकों का आक्रोश मानो ठंडा पड़ गया। शिक्षिकाएं वहां से गायब हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समझाने के बाद सभी शिक्षक वापस बीएसए कार्यालय लौटे। देर रात तक सभी को लेटर मिल गया। अंतरजिला तबादला होने के बाद शिक्षक अपने स्थानांतरण लेटर के लिए बीएसए कार्यालय पहुंच रहे थे। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि मंगलवार को दिनभर इंतजार करने के बाद स्थानांतरण लेटर शाम तक नहीं मिला। ऐसा लग रहा था कि लेटर मिलेगा ही नहीं।

    जिससे पूछो वह यही कह रहा था कि बाहर बैठो। सब्र का बांध टूटा तो आक्रोशित शिक्षक देर रात डीएम आवास पहुंच गए। सूत्र बताते हैं कि डीएम को जानकारी मिली तो वह बीएसए पर नाराज हो गईं। डीएम की नाराजगी के बाद तत्काल बीएसए डीएम आवास पहुंचे और गुस्से से लाल होकर शिक्षकों से सवालों की झड़ी लगा दी।

    इसके बाद समझाया और वापस कार्यालय भेजा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

    शिक्षक हमारे परिवार के सदस्य हैं। उन्हें समझाया गया। म्यूच्युअल ट्रांसफर की जितनी पत्रावली आईं, उन्हें नियमानुसार निस्तारित कर दिया गया है। पांच जून को रिलीविंग की लास्ट डेट है। निर्धारित समय सीमा में सभी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

    - आशीष कुमार सिंह, बीएसए।