Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बहराइच में कुत्तों का कहर! 10 साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला, गांव में दहशत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    बहराइच के खैरीघाट इलाके में एक 10 वर्षीय बालक नूरूद्दीन कुत्तों के झुंड के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्तों ने उसके शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। उसे पहले सीएचसी शिवपुर ले जाया गया और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

    Hero Image
    आवारा कुत्तों के हमले में बालक की मौत।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। इलाके में खेत गए 10 साल के बालक को मंगलवार को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। उस पर हमला कर शरीर के कई हिस्से का मांस नोच कर खा लिया। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर लाया गया, चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक होने पर उसे मेडिकल कालेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया था, जहां उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरीघाट इलाके के कम्हरिया गांव निवासी छब्बन का दस वर्षीय पुत्र नूरूद्दीन खेत गया था। इस दौरान उस पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। बालक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन वहां उसे बचाने वाला कोई नहीं था। कुत्तों का झुंड उस पर इस कदर हावी हुआ कि बालक के शरीर के कई हिस्से का मांस कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया।

    जानकारी के बाद परिवारजन भागकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह बालक को कुत्तों से छुड़ाकर सीएचसी उपचार के लिए ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। हालत चिंताजनक होती देख उसे मेडिकल कालेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में अब दहशत का माहौल है।

    इससे पहले भी इलाके के मटेरा गांव निवासी 10 वर्षीय मानसी को कुत्तों ने नोच कर मार डाला था। तीन दिन पहले भी सेमरियावां गांव निवासी सात वर्षीय बालक दिलशाद को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया था, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

    टीम बनाकर कुत्तों को पकड़वाया जाएगा। पशुपालन विभाग से सहयोग लेकर इनका बंध्याकरण भी करवाया जाएगा। लोगों को भी छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की गई है।

    - हर्षित पांडेय, नायब तहसीलदार नानपारा