Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड प्रवेश परीक्षा कल, 3,044 परीक्षार्थी होंगे शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 10:28 PM (IST)

    सीसी कैमरों से रखी जाएगी नजर एसएसबी भी होगी तैनात रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर्यवेक्षक बने सीआरओ होंगे नोडल अधिकारी छह केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा

    Hero Image
    बीएड प्रवेश परीक्षा कल, 3,044 परीक्षार्थी होंगे शामिल

    बहराइच : बीएड प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी। छह केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए कमरों में एसएसबी की तैनाती की जा रही है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि मुख्य राजस्व अधिकारी नोडल का काम देखेंगे। सीसी कैमरों से विश्वविद्यालय व प्रशासन परीक्षा पर सीधे नजर रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह नौ से 12 व द्वितीय पाली दोपहर दो से पांच बजे तक राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महाराज सिंह इंटर कालेज, तारा महिला इंटर कालेज, महिला महाविद्यालय व केडीसी के ब्लाक ए व बी परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में 3044 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पारदर्शी ढंग से कराए जाने के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। परीक्षा के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। शासन ने महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसी त्रिपाठी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने सोमवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्य, डीआइओएस डा. चंद्रपाल मौजूद रहे।

    ये बने स्टेटिक मजिस्ट्रेट

    स्टेटिट मजिस्ट्रेट के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र, पीओ डूडा संजय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार को केंद्रों पर तैनात किया गया है।

    इन सामानों को ले जाने पर रोक

    परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, मोबाइल, कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के मोबाइल, सामान आदि सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था भी रहेगी।

    ----------------

    केंद्र का नाम परीक्षार्थी संख्या

    किसान पीजी कालेज 1000

    महिला पीजी कालेज 500

    तारा महिला इंटर कालेज 244

    जीआइसी 400

    जीजीआइसी 400

    महाराज सिंह कालेज 500