Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच-नेपालगंज सड़क मार्ग का होगा चौड़ीकरण, डीपीआर के लिए 94 करोड़ मंजूर

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 07:33 PM (IST)

    बहराइच-नेपालगंज सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए डीपीआर हेतु 94 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना से भारत और नेपाल के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और क्षेत्र में आर्थिक व सामाजिक विकास होगा। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।

    Hero Image

    फोरलेन होगा बहराइच-नेपालगंज सड़क मार्ग।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। सांसद के प्रयास से एनएच 927 के बहराइच से रिसिया मोड़ तथा नानपारा से रुपईडीहा तक के टू लेन सड़क को फोरलेन में परवर्तित किया जाएगा। इसके लिए एनएचआई की ओर से कार्य शुरू करवा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच लाेकसभा सांसद डॉ. आनंद गोंड ने केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडगरी से मुलाकात कर टू लेन सड़क मार्ग को फोर लेने में परिवर्तित करने की मांग की। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दे दी है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग 927 पर बहराइच से रिसिया मोड़ तथा नानपारा से रुपईडीहा तक टू लेन मार्ग को चौडा कर फोर लेन करने तथा एनएच 730 पर बहराइच-अंबेडकर नगर के नौगढ के फोर लेन चौड़ीकरण होगा।

    मौजूदा टू लेन सड़क के रखरखाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय द्वारा 94 करोड़ की निविदा आमंत्रित की गयी है।