बहराइच में भेड़िये का आतंक! 10 दिन में 2 मासूमों को खा गया; भोपाल- बंगाल की दो टीमों ने शुरू की तलाश
Bahraich Wolf Attack | Bahraich News | बहराइच के कैसरगंज रेंज में भेड़ियों के बढ़ते हमलों को रोकने के लिए भोपाल और बंगाल से टीमें बुलाई गई हैं। वन विभाग की टीमें भी गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ रतजगा किया। प्रभावित गांवों में कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि भेड़ियों को पकड़कर लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

जागरण संवाददाता, बहराइच। कैसरगंज रेंज मे बढ़ते भेड़िए के हमले को रोकने के लिए पहुंची भोपाल एवं बंगाल की दो टीम ने तलाश शुरू कर दी है। वन विभाग की ओर से भी गठित टीमें लगातार भ्रमणशील है।
शनिवार को दिनभर नदी की कछार में गन्ने के खेत में लोकेशन मिलने की चर्चाएं रही, हलांकि अधिकारी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। विभाग का दावा है कि जल्द ही भेड़िए को पकड़ा जाएगा।
कैसरगंज रेंज अंतर्गत नौ सितंबर की रात्रि मझारा तौकली निवासी पांच वर्षीय ज्योति व शुक्रवार भोर बहोरवा गांव निवासी तीन माह की बच्ची संध्या को भेड़िए ने अपना शिकार बना लिया। माना जा रहा है कि भेड़ियों की मांद में पानी भरने के चलते बाहर खुले में आकर शिकार कर रहे हैं।
लोगों में भय व्याप्त है। मझारा तकौली के भिरगूपुरवा गांव में शुक्रवार की रात लाठी-डंडा लेकर ग्रामीणों ने रतजगा किया। बढ़ते हमले को देखते हुए वन विभाग एवं उच्च स्तर से गश्ती दलों का गठन किया गया है।
शनिवार को भोपाल एवं बंगाल से पहुंचे दो विशेषज्ञ टीम को मय थर्मल ड्रोन के साथ बुलाकर सकियता वाले क्षेत्र में पहुंचकर हिंसक वन्य जीव को खोजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गश्ती दलों द्वारा कैमरा ट्रैपस को संवेदनशील स्थलों पर स्थापित किया गया है। जिससे भेड़िए के आवागमन को खोजा जा सके।
हमले से प्रभावित ग्रामों में सोलर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि वन्य जीव की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि गश्ती टीमों द्वारा पैदल चलकर सक्रिय वन्य जीव को चिन्हित किए जाने एवं पगमार्क खोजने की कार्रवाई की जा रही है।
लाठी-डंडे के साथ किया रतजगा
बौंडी: सिपहिया हुलास गांव में भेड़िए के हमले को रोकने के लिए शुक्रवार की रात ग्रामीण व वन विभाग की टीम रातभर गश्त करते रहे। ग्रामीणों ने समूह बनाकर रतजगा किया, जिससे हमला न हो और लोग सुरक्षित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।