Bahraich Wolf Attack: कछार के 40 गांवों में हाहाकार, भेड़िया बच्चों को बना रहा शिकार; 10 की मौत-37 घायल
कछार के 40 गांवों में भेड़ियों के हमले से दहशत का माहौल है। अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 से अधिक घायल हैं। भेड़िया घरों में घुसकर बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहा है। वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं लेकिन हमले थम नहीं रहे हैं। भेड़िया लगातार चकमा देकर बच निकल रहा है।
दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा आतंक का दायरा
चकमा दे रहा भेड़िया
जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के दौरे
-
28 अगस्त को वन मंत्री डा. अरुण सक्सेना ने दौरा कर प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए -
29 अगस्त को मत्स्य/ प्रभारी मंत्री ने प्रभावित गांव दीवान पुरवा पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की -
31 अगस्त को बाल अधिकार के संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने प्रभावित गांव को, मक्कापुरवा, नकवा गांव का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की -
दो सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर डा. केएस प्रताप कुमार ने प्रभावित गांव नउवनपुरवा का दौरा किया।