Bahraich News: सशस्त्र बदमाशों ने गांव में बोला धावा, ग्रामीणाें ने दो को पकड़ा, हथियार बरामद
बहराइच के नवाबगंज इलाके के गंगापुरवा गाँव में सशस्त्र बदमाशों के एक समूह ने ग्रामीणों पर हमला किया। ग्रामीणों द्वारा घेर लिए जाने पर बदमाशों ने फायरिंग की जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मौके से हथियार भी बरामद हुए और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। इलाके के गंगापुरवा गांव में आए आठ सशस्त्र बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया। बचाव में उन्होने ग्रामीणों पर हमला बोला। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ता देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए कई भागने लगे, दो को ग्रामीणों ने घेरकर दबोच लिया। इस दौरान चार ग्रामीण भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। मौके से 12 बोर लाइसेंसी बंदूक, कारतूस व चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नवाबगंज इलाके के ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के गंगापुरवा में सोमवार की रात कई सशस्त्र बदमाश गांव निवासी हनुमान जाग गए। टार्च जलाया तो कई हथियार बंद बदमाश उन्हें खड़े दिखाई दिए तो उन्होने शोर मचाना शुरू किया। शोर शराबा सुनकर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया।
ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड फायर करने लगे, ग्रामीण से घिरने के बाद बदमाशों ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें सचिन व नितिन समेत चार ग्रामीण घायल हो गए। बावजूद इसके ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने बताया ग्रामीण सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक, रंगीलाल, व चिंटू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान इब्राहिम निवासी ईसानगर जिला खीरी व रबीश निवासी ग्राम समैसा थाना खमरिया जिला खीरी के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक 12 बोर लाइसेंसी बंदूक, दो चाकू बरामद हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।