यूपी के इस शहर में एक करोड़ की लागत से लगेगा सोलर वाटर कूलर, चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को मिलेगी राहत
बहराइच नगर पालिका ने राहगीरों को गर्मी में राहत देने के लिए 15 स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है। 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांट योजना के तहत 5000 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाए जाएंगे जो ऑटोमैटिक सिस्टम से भरेंगे। पालिका ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा। इससे लोगों को मुफ्त में ठंडा पानी मिलेगा।
राहुल यादव,
इन स्थानों को किया गया चिह्नित
शहर में 15 स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाया जाएगा। एक सोलर वाटर कूलर की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये है। प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद तत्काल कार्य शुरू करा दिया जाएगा। - प्रमिता सिंह, ईओ नपाप बहराइच।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।