Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में एक करोड़ की लागत से लगेगा सोलर वाटर कूलर, च‍िलच‍िलाती गर्मी में राहगीरों को मि‍लेगी राहत

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    बहराइच नगर पालिका ने राहगीरों को गर्मी में राहत देने के लिए 15 स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है। 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांट योजना के तहत 5000 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाए जाएंगे जो ऑटोमैटिक सिस्टम से भरेंगे। पालिका ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा। इससे लोगों को मुफ्त में ठंडा पानी मिलेगा।

    Hero Image
    जरवलरोड में लगा सोलर वाटर कूलर।- नगर पाल‍िका पंचायत

    राहुल यादव, बहराइच। चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें आसानी से ठंडा पानी मिल सकेगा। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने सोलर वाटर कूलर लगाने का फैसला लिया है। वाटर कूलर को लगाने के लिए शहर के 15 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही वाटर कूलर को तत्काल लगवा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिलचिलाती गर्मी में लोगों को पानी की जरूरत अधिक होती है। प्यास बुझाने के लिए लोगों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। शहर में समाजसेवियों द्वारा कई प्याऊ बनवाए गए हैं, लेकिन कई बार गंदगी के चलते लोग पानी पीना पसंद नहीं करते। शहरवासियों व ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को निश्शुल्क व ठंडा पानी मिल सके, इसके लिए नगर पालिका परिषद बहराइच ने सोलर वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया है।

    15वें वित्त की टाइड ग्रांट योजना के तहत कार्य कराया जाएगा। एक वाटर कूलर की टंकी पांच हजार लीटर की होगी। टंकी में पानी समाप्त होते ही ऑटोमैटिक सिस्टम होने के चलते टंकी भर जाएगी। इससे पानी के लिए किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।

    इन स्थानों को किया गया चिह्नित

    शहर के काजीकटरा, डिगिहा, माल गोदाम रोड, ट्रामा सेंटर, दरगाह कैलाश होटल के पास, गुलामअलीपुरा रामघाट मंदिर के पास, स्टेडियम के पास, तहसील बहराइच परिसर, गुल्लावीर मुहल्ला, तारा गर्ल्स इंटर कालेज के पास, माल कचेहरी, चांदपुरा, हनुमानपुरी पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर, एसपी कार्यालय व नगर पालिका परिसर में सोलर वाटर कूलर लगाया जाएगा।

    शहर में 15 स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाया जाएगा। एक सोलर वाटर कूलर की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये है। प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद तत्काल कार्य शुरू करा दिया जाएगा। - प्रमिता सिंह, ईओ नपाप बहराइच।