Bahraich News: व्यापारी से दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर 10 लाख की लूट, व्यापारियों में आक्रोश; जांच में जुटी पुलिस
बहराइच के गोंडा-बहराइच हाईवे पर एक व्यापारी से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी जितेंद्र केडिया चीनी बेचकर लौट रहे थे तभी झाला तरहर के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर पीटा और पैसे लूट लिए। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सूत्र, पयागपुर (बहराइच)। गोंडा-बहराइच हाईवे पर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार व्यापारी से कट्टे की नोक पर 10 लाख रुपये की लूट हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने घटना काे अंजाम दिया। लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी व पैसे की बरामदगी की मांग की है।
पयागपुर व्यापार मंडल के महामंत्री सतेंद्र केडिया के भाई जितेंद्र केडिया बुधवार को अपने नौकर अंकित के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गिलौला से चीनी बेचकर वापस भूपगंज आ रहे थे। महामंत्री ने बताया कि तभी झाला तरहर के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर उन्हें रोक लिया और पिटाई कर पैसे से भरा झोला छीन लिया। बदमाशों ने आंख में लाल मिर्च पाउडर फेंका, जिससे उनकी आंखों में जलन होने लगी।
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने और लूटी गई रकम बरामद करने की मांग की है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि लूट की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।