Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी से 1.32 लाख लूटे, मोबाइल फोन और बाइक की चाबी लेकर हुए फरार

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    बहराइच के मटेरा इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। रविवार रात असवा-मटेरा चौराहा मार्ग पर एक व्यापारी से 1.32 लाख रुपये की लूट हो गई। पीड़ित संदीप अग्रवाल के अनुसार पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने की बजाय चोरी का मामला दर्ज किया और मेडिकल जाँच भी नहीं कराई। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है और पुलिस जांच में जुटी है।

    Hero Image
    बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी से 1.32 लाख लूटे।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मटेरा (बहराइच)। मटेरा इलाके में ताबड़तोड़ घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लगातार सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे अपराधियों के आगे इलाकाई पुलिस बेबस है। रविवार रात एक बार फिर दुस्साहसिक तरीके से असवा-मटेरा चौराहा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से 1.32 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मटेरा बाजार निवासी संदीप अग्रवाल जंगलीनाथ मंदिर के निकट गल्ला खरीद करते हैं। रविवार रात दुकान बंद करके वे बाइक से घर जा रहे थे। असवा-मटेरा चौराहा मार्ग पर पेट्रोल पंप से तकरीबन 100 मीटर दूरी पर बिना नंबर की एक ही बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने डंडा मारकर उन्हें रोक लिया।

    बकौल व्यापारी लुटेरों ने उन्हें धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया। मोबाइल फोन व बाइक की चाबी निकालकर सभी जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए। बैग में 1.32 लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  घटना के राजफाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

    लूट का मुकदमा चोरी में लिखने का आरोप 

    पीड़ित व्यापारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि जब वह पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने लूट के मुकदमे को चोरी में दर्ज कराने के लिए जबरन तहरीर बदलवा दी। यही नहीं लुटरों की पिटाई से लगी चोट का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण भी नहीं कराया।