बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी से 1.32 लाख लूटे, मोबाइल फोन और बाइक की चाबी लेकर हुए फरार
बहराइच के मटेरा इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। रविवार रात असवा-मटेरा चौराहा मार्ग पर एक व्यापारी से 1.32 लाख रुपये की लूट हो गई। पीड़ित संदीप अग्रवाल के अनुसार पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने की बजाय चोरी का मामला दर्ज किया और मेडिकल जाँच भी नहीं कराई। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है और पुलिस जांच में जुटी है।

संवाद सूत्र, मटेरा (बहराइच)। मटेरा इलाके में ताबड़तोड़ घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लगातार सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे अपराधियों के आगे इलाकाई पुलिस बेबस है। रविवार रात एक बार फिर दुस्साहसिक तरीके से असवा-मटेरा चौराहा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से 1.32 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूट का मुकदमा चोरी में लिखने का आरोप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।