बहराइच में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल
बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। जरवल रोड पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जबकि नानपारा में ट्र ...और पढ़ें
-1764938665912.webp)
जागरण टीम, बहराइच। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कैसरगंज : इलाके के चकपिहानी चौराहे के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बुलाकीपुरवा निवासी 20 वर्षीय श्रीपाल व फुसहा टेंडवा भग्गड़वा निवासी प्रेमलाल घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सक ने श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। प्रेमलाल की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जरवलरोड इलाके में झुकिया मोड़ के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार मारुति कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। सूचना पर घाघराघाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुर : खैरीघाट इलाके के बरदहा बाजार निवासी दिलीप कुमार मंगलवार को अपनी पत्नी सुमन के साथ नानपारा बाइक से कास्मेटिक का सामान खरीदने गए थे। खरीदारी कर घर वापस लौटते समय रात में कोतवाली नानपारा इलाके के कोटवा गांव के निकट नहर के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिलीप घायल हो गए थे।
शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माता-पिता की मौत से दो वर्ष की बेटी अनाथ हो गई। मृतक के छोटे भाई रेनू पटवा ने बताया कि वे कास्मेटिक का सामान गांव-गांव फेरी लगाकर बेचते थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।