Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच एसपी ने 12 थानाध्यक्षों के कार्यप्रभार में बदलाव किया, चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइन हाजिर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    बहराइच में एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 12 थाना अध्यक्षों का तबादला कर दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले थानाध्यक्ष का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। इसके अतिरिक्त एक चौकी इंचार्ज और दो एसआई को लाइन हाजिर किया गया है। यह फेरबदल जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

    Hero Image
    12 थानाध्यक्षों के कार्यप्रभार में बदलाव, चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने मंगलवार की देर रात 12 थानाध्यक्षों के कार्यप्रभार में बदलाव कर दिया। एक चौकी इंचार्ज समेत तीन लोगों को लाइन हाजिर किया। इस तबादला लिस्ट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले थानाध्यक्ष का भी नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि हुजूरपुर थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार मिश्र को कैसरगंज कोतवाल, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी को रानीपुर थानाध्यक्ष, पयागपुर थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय को रिसिया थानाध्यक्ष, फखरपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय को पयागपुर थानाध्यक्ष, रानीपुर थानाध्यक्ष ब्रम्हा गोंड को फखरपुर थानाध्यक्ष, विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, एएचटीयू प्रभारी चंद्रेश कुमार को प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई, प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई प्रदीप कुमार सिंह को हुजूरपुर थानाध्यक्ष, दरगाह थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह को नानपारा कोतवाल, नानपारा कोतवाल रामाज्ञा सिंह को दरगाह थानाध्यक्ष, रामगांव थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय को विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष व रिसिया थानाध्यक्ष मदन लाल को रामगांव थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    एसपी ने बताया कि खुटेहना चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय, हरदी थाने में तैनात एसआई सुधीर सिंह व जरवलरोड थाने में तैनात एसआई मुहम्मद सत्तार अंसारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इमीग्रेशन चेक पोस्ट रुपईडीहा पर तैनात एसआई गोपाल तिवारी को खुटेहना चौकी इंचार्ज बनाया गया है।