यूपी के इस जिले में 46 बीएलओ का वेतन रुका, इस वजह से सहायक निर्वाचन अधिकारी ने लिया फैसला
बहराइच में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही करने वाले 46 बीएलओ का वेतन रोका गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए को वेतन रोकने का निर्देश दिया क्योंकि इन बीएलओ ने पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं दिखाई और किट भी प्राप्त नहीं किए। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, बहराइच। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 46 बूथ लेवल अफसरों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के लिए निर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बीएसए को दिए हैं। 15 दिन से अधिक समय से चल रहे पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ ने रुचि नहीं ली और न ही पुनरीक्षण किट प्राप्त किया।
अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। घर-घर सर्वे के लिए 1378 बीएलओ को लगाया गया है। सर्वे का कार्य 19 अगस्त से शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक चार ब्लाकों के 46 बीएलओ ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना जरूरी नहीं समझा है।
एसडीएम ने इन बीएलओ पर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखकर अग्रिम आदेशों तक वेतन राेकने के निर्देश दिए हैं। इसमें ब्लाक बलहा के छह, शिवपुर के 14, नवाबगंज ब्लाक के 11 और रिसिया ब्लाक के 15 बीएलओ शामिल हैं।
एसडीएम की कार्रवाई के बाद आनन-फानन में 23 बीएलओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण किट लेने की बात कही है। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन बीएलओ ने संबंधित किट लेकर कार्य शुरू नहीं किया है। उन सभी का वेतन रोकने के निर्देश बीएसए को दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।