यूपी में मुस्लिम युवक ने मोहित ठाकुर बन हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, जबरन कराया मतांतरण
बहराइच जिले में मतांतरण का एक और मामला सामने आया है जहां हिमाचल प्रदेश की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर जबरन मतांतरण कराया गया। युवती ने आरोप लगाया कि नानपारा के राजाबाबू अंसारी ने हिंदू बनकर उससे शादी की और बाद में उसका मतांतरण करा दिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया लेकिन मतांतरण के मामले को दबा दिया।

संतोष श्रीवास्तव, बहराइच। भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच जिले में मतांतरण कराने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपितों पर लचर कार्रवाई के चलते उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती को भी हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाया गया।
मंदिर में विवाह रचाकर जब युवती नानपारा निवासी प्रेमी के घर पहुंची तो युवक के मुस्लिम होने का पता चला। विरोध पर उसका जबरन मतांतरण करा दिया गया। आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले को दबा दिया। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचल निवासी युवती का आरोप है कि उसके पिता नेपाल के बांके जिला स्थित खजुरा में व्यापार के सिलसिले में रहते हैं। घर के बगल ही नानपारा कोतवाली इलाके के निबिया शाहमोहम्मदपुर निवासी राजाबाबू अंसारी फर्नीचर की दुकान चलाता था।
युवक ने हिंदू युवक मोहित ठाकुर बनकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। मंदिर में ले जाकर उससे शादी रचाई। इसके बाद जब वह आरोपित के घर पहुंची तो उसे युवक के मुस्लिम होने की जानकारी हुई। विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया गया। जबरन मतांतरण कराकर निकाह कराया गया।
मामले में युवक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन पुलिस ने राजाबाबू अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी, जाकिर व हसीना बानो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखकर जबरन मतांतरण मामले को दबा दिया है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत अन्य शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में सीओ नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह से बात की गई तो कहा कि आरोपितों के खिलाफ मतांतरण की धारा भी लगाई गई है। वहीं पीड़ित युवती इस दावे को खारिज कर पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।