यूपी के इस जिले का फुंक गया ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट... अब बिजली करेगी परेशान
बहराइच में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। शहर में सात घंटे से अधिक बिजली गुल रहने से लोगों की नींद उड़ गई। ट्रांसफार्मर फुंकने और केबल में खराबी आने से ढाई लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। बिजलीकर्मियों द्वारा फोन न उठाने से लोगों में आक्रोश है। तेजवापुर में पेड़ गिरने से कई गांवों में 18 घंटे तक बिजली बाधित रही।
जागरण संवाददाता, बहराइच। बढ़ती गर्मी के बीच फुंक रहे ट्रांसफार्मर व अंडरग्राउंड केबल में हो रहे फाल्ट से उपभोक्ता बिलबिला उठे है। शहर में सात घंटे से अधिक बिजली कटौती से लोगों की चैन की नींद उड़ गई। लोग बच्चों को लेकर अपने छतों पर टहलकर रात काटने को मजबूर रहे।
बिजली कटने की जानकारी के लिए फोन मिलाने पर बिजलीकर्मी फोन भी नहीं उठाते, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बिजली कटौती से पूरे जिले में ढाई लाख की अधिक आबादी प्रभावित रही।
शहर के बशीरगंज फीडर से सप्लाई होने वाली बिजली बाधित रही। यहां से नाजिरपुरा पूर्वी, पश्चिमी, मुहम्मदनगर, बशीरगंज, नाजिरपुरा त्रिमुहानीपुरा रोड समेत अन्य मुहल्लों में सप्लाई होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि 12 बजे से शुक्रवार सुबह छह बजे तक बिजली गुल रही। 40 हजार की आबादी परेशान रही।
लोगों को रातभर जगकर काटना पड़ा। बशीरगंज अवर अभियंता सीडी गुप्त ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया था और एक जगह अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आ गई थी, जिसके चलते समस्या हुई। सिविल लाइन फीडर से भी सप्लाई होने वाली बिजली शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रही। यहां करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित रही।
इसी फीडर से रायपुर राजा मुहल्ले में भी बिजली सप्लाई होती है। इस मुहल्ले में रात्रि बजे से शुक्रवार पांच बजे तक बिजली गुल रही। करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित रही। अस्पताल चौराहा फीडर से कानूनगोपुरा दक्षिणी, पुलिस लाइन समेत अन्य मुहल्लों में दिन में करीब चार घंटे बिजली गुल रही। पूरे शहर में दो लाख से अधिक आबादी बिजली से प्रभावित रही।
तेजवापुर: ग्राम पंचायत विजौवापुर के अराई खुर्द लोनियनपुरवा गांव में बारिश के दौरान सिसई का पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिरा गया। जिससे 14 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फखरपुर विद्युत उपकेंद्र के टिकोरा फीडर से जुड़े खैरा बाजार, बेहड़, नकदिलपुर, ख्वाजगीपुर, इनामी, जसौरा, कटहा केशवापुर, खालेपुरवा,आलादादपुर, कीर्तनपुर समेत अन्य गांव की बिजली 18 घंटे से बाधित रही।
लोड बढ़ने से समस्याएं आ रही है। शिकायत पर तत्काल टीम भेजी जाती है। फाल्ट ढूढंने में समय लगने के कारण कटौती का समय बढ़ जाता है। - विजय कुमार राजपूत, अधीक्षण अभियंता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।