Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा से मिली ऐसी चीज, देखकर पुलिस के उड़े होश

    Updated: Sat, 24 May 2025 07:43 PM (IST)

    नेपाल के बांके जिले में नेपाली कस्टम अधिकारियों ने एक अभियान में चोरी का माल पकड़ा। इस अभियान में 485960 रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और पांच लाख रुपये के टेंपर ग्लास जब्त किए गए। पुलिस ने नेपाल-भारत मैत्री बस की तलाशी ली और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाले आरोपियों की तलाश जारी है। बरामद सामान कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा से तस्करी का सामान बरामद

    जागरण संवाददाता, रुपईडीहा (बहराइच)। नेपाली जिला बांके के एसपी राम प्रसाद घर्ती मगर ने नेपाली कस्टम चोरी का माल पकड़ लिया। बरामद सामान में 4,85,960 रुपये के इलेक्ट्रानिक उपकरण शामिल है।

    बांके के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि एसआइ संचित केसी के नेतृत्व में नेपालगंज के महेंद्र बहुमुखी कैंपस के सामने रोड पर खड़ी नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा की तलाशी ली गई। बस दिल्ली से नेपालगंज जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए सामान में अल्टीनेटर, काउन सेट, क्रास, रेक्सइन सेट, हार्न, स्टील प्लेट, स्टील बाउल, कुकर, प्लास्टिक शीट, आटो पार्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा नेपाली कस्टम चोरी का पांच लाख रुपये के टेंपर ग्लास बरामद किए गए हैं।

    वार्ड पुलिस कार्यालय फुलटेकरा के इंस्पेक्टर अरुण बम ने बताया कि कुछ लोग यह सामान लेकर रात के अंधेरे में पैदल आ रहे थे। अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपित भाग खड़े हुए। बरामद सामान स्थानीय नेपालगंज कस्टम को सौंप दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner