Bahraich News: सराफा की दुकान का शटर काटकर 15 लाख की चोरी, चार महीने पहले ही युवक ने व्यापार के लिए खोली थी शॉप
बहराइच के चित्तौरा में एक सराफा की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने शटर काटकर 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। पीड़ित अभिषेक सोनी ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले दुकान खोली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है।
संवाद सूत्र, चित्तौरा (बहराइच)। कोतवाली देहात इलाके में स्थित सराफा की दुकान का रात में चोरों ने शटर काट दिया। इसके बाद नकदी व सोने चांदी के जेवरात समेत 15 लाख की संपत्ति चोरी हो गई। सुबह परिवारजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बड़ी चोरी से स्वजनों में हड़कंप मच गया है।
कोतवाली देहात इलाके के बहादुरचक निवासी अभिषेक सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी सराफा की दुकान मकान के आगे हिस्से में है। जबकि उसी मकान में पीछे के हिस्से में परिवार के लोग रहते हैं। सोमवार देर रात को उन्होंने दुकान बंद कर दी। उनका कहना है कि इसके बाद वह परिवार समेत सो गए। मंगलवार सुबह जब अभिषेक सोकर उठे तो देखा कि उनके दुकान का शटर काटा हुआ था।
तिजोरी गायब थी, जो घर से लगभग 300 मीटर दूर बगिया में पड़ी मिली। पीड़ित का कहना है कि चोर इतने शातिर थे कि घर और दुकान एक में होने के बाद भी चोरों ने भनक नहीं लगने दी। व्यवसायी के मुताबिक, 34 हजार रुपये नकदी व सोने चांदी के जेवरात समेत 15 लाख की चोरी हुई है। कोतवाल देहात दद्दन सिंह ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजकर जांच की गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
खेत बेचकर शुरू किया था व्यापार
अभिषेक सोनी ने बताया कि उसने आठ माह पूर्व अपनी चार बीघा खेती बेच दी थी। इसके बाद मिले बजट से सराफा की दुकान का संचालन शुरू किया था, लेकिन चोरी होने से सबकुछ चला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।