बहराइच में खतरा अभी टला नहीं! घाघरा नदी का जलस्तर फिर बढ़ा, इन गांवों में हो सकती है भारी तबाही
बहराइच में बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है जिससे तटवर्ती गांवों में कटाव हो रहा है। एल्गिन ब्रिज पर नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। शारदा गिरिजा और सरयू बैराजों से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने और घटने से नदी के किनारे की कृषि भूमि को नुकसान हो रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

जागरण संवाददाता, बहराइच। बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। इससे तटवर्ती गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। जानकी नगर व शिवपुर में लहरें कटान कर रही हैं। एल्गिन ब्रिज पर नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
शारदा, गिरिजा व सरयू बैराजों से से पानी के डिस्चार्ज में बढ़ोतरी का सीधा असर घाघरा नदी पर पड़ता है। शनिवार को बैराजों से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने के बाद एल्गिन ब्रिज पर नदी लाल निशान से एक सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई थी। रविवार सुबह आठ बजे के बाद पानी एक बार फिर तेजी से घटने लगा।
शिवपुर के झुंडी, पसिनपुरवा, बौंडी गांव में पांच बीघे कृषि योग्य जमीन धारा में समा गई। महसी के जानकीनगर में मंगल, जगदीश, नरेश, कुंवारे, देशराज, गेंदाराम, बदलू, रमई, तीरथ की धान की फसल कटान की जद में है। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर घटने के बाद कटान तेज हो जाती है।
सरयू ड्रेनेज खंड के सहायक अभियंता वीवी पाल ने बताया कि शारदा बैराज से 138707, गिरिजा बैराज से 115127 व सरयू बैराज से 13246 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। शाम चार बजे एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर 106.07 के सापेक्ष 105.98 मीटर रिकार्ड किया गया।
शारदा बैराज पर खतरे के निशान 135.49 के सापेक्ष 135.00 मीटर, गिरिजा बैराज पर 136.78 के सापेक्ष 135.00 व सरयू बैराज पर 133.50 के सापेक्ष 131.30 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया। यहां पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर नीचे बह रहा है। एई ने बताया कि जलस्तर लगातार घट रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।