Bahraich News: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग,11 झुलसे; गृह प्रवेश के उत्सव में मचा हाहाकार
बहराइच के चरीगाह गांव में गृह प्रवेश के उत्सव में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। उत्सव का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

जागरण संवाददाता, बहराइच। सिपहिया हुलास ग्राम पंचायत के चरीगाह गांव में सोमवार की रात गृह प्रवेश की उमंग में डूबा माहौल पल भर में हाहाकार में बदल गया। देशराज यादव के नवनिर्मित आशियाने में कदम रखने की खुशी में गांव जुटा था।
हंसी-ठिठोली और उल्लास से परिपूर्ण माहौल रात साढ़े दस बजे अचानक कराहों और चीखों से गूंज उठा। घर में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ और वह अचानक आग के गोले में तब्दील हो गया। लपटों ने उत्सव की रौनक को त्रासदी में बदल दिया।
आग की लपटों ने रितु (25), सिकंदर(11), ननकई(30), केतकी(20), सीमा(25), बबलू(28), बृजमोहन(34) व प्रीति (16) समेत 11 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लपटों की तपिश ने न केवल देह को झुलसाया बल्कि हर किसी के जेहन में भय और पीड़ा का तूफान ला दिया।
गांव की हंसी-खुशी की गूंज एक पल में विलाप में बदल गई। संकट की इस घड़ी में ग्रामीणों का साहस उभरकर सामने आया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और तुरंत एंबुलेंस से फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉ. शशि यादव और उनकी टीम ने घायलों का इलाज शुरू किया। डाॅ. शशि यादव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सभी घायलों को चिकित्सा दी जा रही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा यादव ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि लापरवाही के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके। फिलहाल गैस सिलेंडर ने आग कैसे पकड़ी यह अभी तक संदेह में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।