Bahraich News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पांच गिरफ्तार
बहराइच के खसहा मोहम्मदपुर क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में युवक नारे लगाते दिखे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी की। थानाध्यक्ष सूरज कुमार के अनुसार सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। खसहा मोहम्मदपुर क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक वीडियो में कैद हुई थी, जिसमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपितों की पहचान के लिए छापेमारी की।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो में सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार के अनुसार, इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में अविनाश, अजीत कुमार, विजय प्रताप, अंकुल और सतपाल शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।