Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: मुठभेड़ में बाराबंकी का बदमाश घायल, सीतापुर निवासी समेत तीन अन्य गिरफ्तार

    बहराइच के फखरपुर इलाके में पुलिस और अंतर जिला बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और तीन अन्य गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस बाइक और अन्य सामान बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों में सीतापुर और बाराबंकी के निवासी शामिल हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Arun Dixit Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद जानकारी देते एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी. जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। फखरपुर इलाके के ग्राम भकला में पुलिस और अंतर जिला बदमाशों के बीच सोमवार भोर मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से बाराबंकी निवासी एक बदमाश घायल हो गया। 

    सीतापुर निवासी समेत तीन अन्य को भी पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक व कई अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

    इलाके के ग्राम भकला के पास चार बदमाशों के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी को गंभीरता से लेकर थानाध्यक्ष मिथलेश राय व स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

    पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया। इसमें एक बदमाश रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी मौसंडी थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घेराबंदी करके पुलिसकर्मियों ने घायल समेत चार बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। इनकी पहचान अबरार पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी, त्रिलोकी पासवान पुत्र रामखेलावन निवासी महमूदाबाद जिला सीतापुर व तसव्वुर पुत्र अली हुसैन निवासी कैसरगंज के रूप में की गई। 

    आरोपियों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात, दो बाइक, चोरी करने के अन्य उपकरण भी बरामद किया गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। 

    अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। आरोपियों के खिलाफ किस-किस जिले में मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है।