Bahraich News :बहराइच में पत्नी की तेरहवीं के बाद नौका विहार करने गए युवक सहित तीन की मौत
Bahraich Mishap News कैसरगंज कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत जयसिंहपुर गांव के अजय निषाद की पत्नी का बीते दिनों देहांत हो गया था। बुधवार को तेरहवीं कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के राजाजीपुरम हैदर कैनाल के 34 वर्षीय गोपी निषाद व 20 वर्षीय अंकुर निषाद आए हुए थे।

जागरण संवाददाता, बहराइच : पत्नी की तेरहवीं कार्यक्रम के बाद बुधवार को नौका विहार करने गए युवक और उसके दो साथियों की की मौत हो गई। तीनों कैसरगंज कोतवाली इलाके सरयू नदी में नौका विहार के लिए गए थे और इनकी नाव तेज धारा में पलट गई। मृतकों में दो लोग लखनऊ के रहने वाले थे। पुलिस ने तीनों का शव नदी से बरामद कर लिया है। घटना के बाद परिवारजन में कोहराम मचा है।
कैसरगंज कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत जयसिंहपुर गांव के अजय निषाद की पत्नी का बीते दिनों देहांत हो गया था। बुधवार को तेरहवीं कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के राजाजीपुरम हैदर कैनाल के 34 वर्षीय गोपी निषाद व 20 वर्षीय अंकुर निषाद आए हुए थे।
तेरहवीं का कार्यक्रम बीत जाने के बाद अजय अपने रिश्तेदारों के साथ गांव से बहने वाली सरयू नदी में नौका विहार करने चले गए।
नौका विहार के दौरान नाव गहरे पानी में जाकर पलट गई। जिसके कारण नाव सवार तीनों लोग नदी में डूब गए। जिसमें तीनों की मौत हो गई। इन सभी के काफी देर तक घर वापस न आने पर परिवारजनो को चिंता हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय थाने में दी।
गंडारा चौकी प्रभारी पंकज सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने सरयू नदी में तलाशना शुरू किया तो सबसे पहले गोपी निषाद की का शव बरामद हुआ । उसके बाद अजय कुमार निषाद व अंकुश निषाद का भी शव नदी से बरामद कर लिया गया। कैसरगंज कोतवाल बृजेंद्र मिश्र ने बताया कि परिवारजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।