पुलिस कस्टडी में अस्पताल आया आरोपी, लघुशंका के बहाने भाग निकला… महकमे में मची खलबली, तीन घंटे बाद पकड़ा गया
बहराइच में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार जीशान नामक एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया। वह लघुशंका का बहाना बनाकर अस्पताल की दीवार कूदकर फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी। लगभग तीन घंटे बाद आरोपी को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, बहराइच। पुलिस कस्टडी से गुरुवार को लघुशंका का बहाने अस्पताल की चहारदीवारी कूद कर एक आरोपित चकमा देकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिसकर्मी उसे मेडिकल परीक्षण के लिए रमपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। तकरीबन तीन घंटे बाद पुलिस ने उसे रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, रामगांव थाने की पुलिस शांतिभंग के मामले में इलाके के महरी बौंकहा निवासी शहाबुद्दीन, तमाजपुर निवासी अनस व कोतवाली नगर के नाजिरपुरा निवासी जीशान को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी रमपुरवा ले गए।
अचानक जीशान ने पुलिसकर्मियों से लघुशंका की बात कही और चहारदीवारी कूद कर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने पहले आसपास के इलाके में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई। तकरीबन पौने पांच बजे फरार आरोपित को पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि आरोपित रोडवेज बस से बाहर भागने की जुगत में था। फिलहाल फरार आरोपित जीशान के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।