बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और चार घायल हो गए। पयागपुर में बाइक और कार की टक्कर में गोंडा के पंकज पाठक की मौत हो गई। हुजूरपुर में बोलेरो ने अनूप उर्फ तूफान को टक्कर मार दी। चित्तौरा में ट्रक ने अमृत लाल को कुचल दिया। मटेरा और रिसिया में बाइक दुर्घटनाओं में कई घायल हुए।
जागरण टीम, बहराइच। सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक गोंडा जिले का निवासी है।
पयागपुर इलाके में बहराइच-गोंडा हाईवे स्थित इंद्रापुर गांव के पास बाइक व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोंडा जिले के नगर कोतवाली इलाके के जानकीनगर छेदीपुरवा गांव निवासी पंकज पाठक के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने मृतकों के परिवारजन को सूचना दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हुजूरपुर इलाके के बसंतपुर ग्रामपंचायत के बड़हिनपुरवा निवासी अनूप उर्फ तूफान अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। हुजूरपुर-बहराइच मार्ग स्थित नटवीर बाबा स्थान के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चित्तौरा: कोतवाली देहात इलाके के सिटकहनाजोत निवासी अमृत लाल मंगलवार शाम बहराइच-बलरामपुर मार्ग स्थित धरसवां गए थे। घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक बहादुरचक के पास वाहन को किनारे खड़ा कर भाग गया।
मटेरा: नानपारा रोड स्थित डिहवा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। हादसे में कस्बा निवासी सूरजमल व रहीस चोटिल हो गए। रिसिया इलाके के आसामरोड स्थित सरिया मिल के पास दो बाइकों की भिड़ंत में शहर के दरगाह निवासी रफीक व रहीस चोटिल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।