Bahraich News: मां के साथ सो रहे बालक को उठा ले गया जंगली जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव
बहराइच के हरदी इलाके में एक दुखद घटना में एक दो वर्षीय बालक को जंगली जानवर उसके मामा के घर से उठा ले गया। बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला। ग्रामीणों ने भेड़िये द्वारा हमले की बात कही है लेकिन वन विभाग ने सियार के पग चिह्न मिलने की जानकारी दी है। प्रशासन ने परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
संवाद सूत्र, महसी (बहराइच)। हरदी इलाके के गढ़ीपुरवा में सोमवार रात घर के बरामदे में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बालक को जंगली जानवर उठा ले गया। मंगलवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीण भेड़िये द्वारा बच्चे को उठा ले जाने की बात कह रहे हैं, जबकि पग चिह्नों को देखने के बाद डीएफओ ने भेड़िये के हमले से इनकार किया है।
घटना स्थल के आसपास सियार के पग चिह्न मिले हैं। ड्रोन कैमरे में भी सियार दिखाई पड़े हैं। इलाके में वन विभाग की टीम मुस्तैद है। मृतक के परिवारजन को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। - अजीत प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच।
डीएम मोनिका रानी ने कहा कि
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।