Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: मां के साथ सो रहे बालक को उठा ले गया जंगली जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव

    बहराइच के हरदी इलाके में एक दुखद घटना में एक दो वर्षीय बालक को जंगली जानवर उसके मामा के घर से उठा ले गया। बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला। ग्रामीणों ने भेड़िये द्वारा हमले की बात कही है लेकिन वन विभाग ने सियार के पग चिह्न मिलने की जानकारी दी है। प्रशासन ने परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

    By Arun Dixit Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    हमलावर वन्य जीव की मूवमेंट देखने के लिए ड्रोन उड़ाता कर्मचारी . जागरण

    संवाद सूत्र, महसी (बहराइच)। हरदी इलाके के गढ़ीपुरवा में सोमवार रात घर के बरामदे में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बालक को जंगली जानवर उठा ले गया। मंगलवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीण भेड़िये द्वारा बच्चे को उठा ले जाने की बात कह रहे हैं, जबकि पग चिह्नों को देखने के बाद डीएफओ ने भेड़िये के हमले से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फखरपुर क्षेत्र के कोठवल कला गांव निवासी प्रमोद का दो वर्षीय बेटा आयुष 15 दिन पूर्व अपनी मां खुशबू के साथ गढ़ीपुरवा स्थित अपने मामा अमृतलाल पाल के यहां आया था। बालक अपनी मां के साथ बरामदे में सो रहा था। खुशबू ने बताया कि देर रात अज्ञात जानवर दबे पांव आया और बेटे को जबड़े में दबोचकर भागा। चीख सुनकर मां के साथ परिवारजन भी उसके पीछे दौड़े, लेकिन वह बालक को लेकर गन्ने के खेत की ओर भाग निकला। पूरी रात ग्रामीणों ने खेतों को खंगाला, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

    सुबह घर से एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। उसका बायां पैर व दोनों हाथ गायब मिले। गांव निवासी राम करन, छबिलाल, मिश्रीलाल ने बताया कि जब लोग बालक को ढूंढते गन्ने के खेत में पहुंचे तो भेड़िए की शक्ल के तीन जानवर शव के पास बैठे उसे खा रहे थे। भीड़ देखकर वह भाग गए। शुरू हुई कांबिंग, ड्रोन से मूवमेंट की पड़ताल : घटना के बाद वन विभाग ने ड्रोन कैमरे से हमलावर जानवर के मूवमेंट की पड़ताल शुरू की। वन कर्मियों की टीम लगातार कांबिंग कर रही है।

    घटना स्थल के आसपास सियार के पग चिह्न मिले हैं। ड्रोन कैमरे में भी सियार दिखाई पड़े हैं। इलाके में वन विभाग की टीम मुस्तैद है। मृतक के परिवारजन को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। - अजीत प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच।

    डीएम मोन‍िका रानी ने कहा क‍ि  घटना दुखद है। मौके पर पुलिस व राजस्वकर्मियों की टीम को भी लगाया जा रहा है। इसके लिए सीडीओ व पुलिस अधीक्षक बहराइच से वार्ता की गई है।