UP Crime: पत्नी ने पैसा मांगने पर नहीं दिया तो युवक ने लगा ली फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव
बहराइच के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 32 वर्षीय युवक गौरीशंकर ने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कुछ दिन पहले ही लुधियाना से लौटा था। मृतक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहराइच। इलाके के तुलसीरामपुरवा गांव में स्थित आम के बाग में सोमवार तड़के एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फाेरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक 10 दिन पूर्व ही लुधियाना से घर आया था।
पयागपुर इलाके के ग्राम पंचायत सोहरियावां के मजरा तुलसीरामपुरवा निवासी 32 वर्षीय गौरीशंकर तड़के पांच बजे घर से गया। इसके बाद उसने गांव से बाहर स्थित बाग में फंदा लगाकर जान दे दी। खेत गए लोगों की सूचना पर परिवार के लोग रोते विलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय पुलिस व फाेरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने खेत बेचा था। जिसका पैसा बैंक में जमा कर पुत्र को नामिनी बना दिया था।
इसके बावजूद बेटा खेत बिक्री का पैसा मांग रहा था। मृतक के शराब के आदी होने के चलते उसकी पत्नी भी पैसा देने का विरोध कर रही थी। इसी से क्षुब्ध होकर गौरीशंकर ने फंदा लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।