बहराइच में SDM मोनालिसा ने 10 दुकानों पर चलवाया बुलडोजर, बोलीं, 'अवैध कब्जा किसी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त'
बहराइच के नानपारा तहसील इलाके में तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनी 10 पक्की दुकानों पर सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहराइच। नानपारा तहसील इलाके में तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनी 10 पक्की दुकानों पर सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से दबंगों में भय व्याप्त है। एसडीएम ने दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नानपारा उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि नानपारा तहसील के ग्राम लालबोझी स्थित तालाब की भूमि पर यासीन ने लंबे समय से कब्जा कर 10 पक्की दुकानों का निर्माण करा रखा था। सोमवार को तहसीलदार नानपारा, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम माैके पर पहुंची और अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर धराशायी करा दिया। कार्रवाई के दौरान नानपारा पुलिस भी मौजूद रही।
एसडीएम ने बताया कि वर्तमान समय में प्रशासन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। सरकार संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से तालाब के संरक्षण व पुनर्जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों को भविष्य में जल संरक्षण का लाभ मिलेगा। इस कार्रवाई से प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड व सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।