Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बहराइच डिपो को मिलेंगी 10 और नई बसें, लखनऊ-अयोध्या सहित इन ग्रामीण रूटों पर भी दौड़ेंगी

    बहराइच डिपो को यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नई बसें मिलने वाली हैं जिससे कुल बसों की संख्या 125 हो जाएगी। इन बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाने की योजना है और 15 जून तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। वर्तमान में डिपो से 115 बसें गोंडा अयोध्या लखनऊ जैसे रूटों पर चल रही हैं। राजस्व बढ़ाने के लिए संभावित रूटों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

    By rahul kumar yadav Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    बहराइच डिपो को मिलेंगी 10 और नई बसें।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। यात्रियों की सुविधा को और बेहतर करने के लिए अब बहराइच डिपो को 10 और नई बसों की सौगात मिलेगी। नई बसें मिलने से संख्या बढ़कर 125 हो जाएगी। मिलने वाली नई बसों को ग्रामीण रूटों से संचालन कराने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि 15 जून के अंदर बसें जिले में पहुंच जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच डिपो से गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, प्रयागराज व लखनऊ समेत अन्य रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी तक डिपो से कुल 115 बसों का संचालन किया जा रहा है।

    यात्रियों की सुविधा के लिए अब बहराइच डिपो को 10 और नई बसें मिलेंगी। मिलने वाली नई बसों को ग्रामीण इलाकों से संचालित करने के लिए तैयारियां की जा रही है। जहां से अधिक यात्री के मिलने की उम्मीदें है, वहां सर्वे कराया जा रहा है, जिससे राजस्व में इजाफा हो।

    यहां से चल सकती हैं बसें : नानपारा, हरदी, लखीमपुर मोड़ समेत कई अन्य इलाके जहां से रोजाना अधिक सवारियां निकलती हैं, वहां से नई बसों का संचालन शुरू कराने की तैयारी है।

    बहराइच डिपो को जल्द ही 10 नई बसों की सौगात मिलेगी। विभाग की ओर से इसके लिए सर्वे का काम भी कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाके के लोगों को रोडवेज की बेहतर सुविधा आसानी से मिल सके।

    -ज्ञान चंद्र, एआरएम बहराइच डिपो।