पति ने गला रेत कर उतारा मौत के घाट
मोतीसिंहपुरवा बंजरिया गांव में बीती रात हुई वारदात पत्नीहंता अभियुक्त राजेश गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: नशे की हालत में अपने आक्रोश पर काबू पाने में नाकाम रहे पति ने बीती रात घर के बरामदे में धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बचाव करने गए अपने ही भाई को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्याभियुक्त को रात्रि में ही दबोच लिया।
कोतवाली नानपारा के मोतीसिंहपुरवा बंजरिया गांव में बीती रात लगभग तीन बजे यह हृदयविदारक वारदात हुई। राजेश रात्रि में नशे की हालत में घर आया और 32 वर्षीय पत्नी रीता को बरामदे में लाया और गला रेत कर हत्या कर दी। रीता की चीख सुनकर बचाने आए अपने छोटे भाई बृजराज सिंह को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया। मृतक के पांच साल एवं दो साल के दो बच्चे भी हैं।
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस ने अभियुक्त राजेश को हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी डा. जंग बहादुर के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच की। आर्थिक तंगी और शक बनी वजह:
हत्याभियुक्त के पिता उधम सिंह की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाला राजेश कोविड काल में बेरोजगार होने के कारण घर लौट आया और बेरोजगार था। इस दौरान उसकी शराब पीने की लत बढ़ गई, जो घटना की वजह बनी। मृतका रीता देवी की मां सावित्री देवी का कहना है कि राजेश शराबी और अपराधी प्रवृत्ति का है। वह अपनी पत्नी और छोटे भाई बृजराज के बीच अवैध संबंध होने का शक करता था। बृजराज घर व अपनी भाभी का खर्च चलाता था। रीता अपने देवर के कपड़े धोती और खाना देती थी, जो शक की वजह बनी। पुलिस की लापरवाही भी बनी वजह:
रीता का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था। उसका मायका ग्राम पंचायत बंजरिया के ग्राम बहेलियनपुरवा में है। उसके पिता कामता प्रसाद ने बताया कि कई माह से विवाद के कारण संबंध विच्छेदन का प्रयास वह कर रहे थे, मगर राजेश तलाक देने को तैयार नहीं था। कई बार थाने में तहरीर दी, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वर्जन:::
घटना स्थल का मुआयना किया है। हत्याभियुक्त को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर संदेह बताया जाता है।
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, बहराइच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।