Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich Accident: बस और टेंपो की भिड़ंत से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 13 घायल

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:14 PM (IST)

    बहराइच-गोंडा हाईवे पर खुटेहना चौकी के पास डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। टेंपो सवार 18 लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे में क्षतिग्रस्त टेंपो - जागरण ।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। पयागपुर इलाके के बहराइच-गोंडा हाईवे स्थित खुटेहना चौकी स्थित कटेल चौराहे के पास गोंडा के आर्यनगर जा रही डबल डेकर बस व टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचार के लिए उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने सात की हालत चिंताजनक देख उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना। हुजूरपुर इलाके के हिरईपुर गांव निवासी कलिमुन्निशां के परिवार के लोग टेंपो बुक करवा कर पयागपुर इलाके के कोल्हुआ गांव रिश्तेदारी में आयोजित दावत-ए-वलीमा में जा रहे थे।

    टेंपो में सवार थे 18 लोग

    टेंपो में नाजिमा, शबा, सानिया, किताबुन, तबस्सुम, निशा, कलीमुन्निशा, मोमिना, वहिजाद,अमजद, मरियम, फरहद, अजीम, मुन्नी, गुलशन, फूलजहां व असद समेत कुल 18 लोग सवार थे। खुटेहना चौकी से कुछ दूर गोंडा-बहराइच हाईवे स्थित कटलिया गांव के पास तेज रफ्तार टेंपो आगे जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेकर करने लगा।

    इस दौरान बहराइच से गोंडा जा रही निजी बस व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से 15 घायलों को मेडिकल कालेज भेजवाया, जबकि तीन लोगों को खुटेहना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने टेंपो चालक अमजद, मरियम, फरहद, अजीम और मुन्नी को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले एक ही परिवार के थे। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ पहुप सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे।

    जिलाधिकारी ने घायलों का हालचाल जानने के बाद उनके बेहतर उपचार को लेकर प्राचार्य डा. संजय खत्री को निर्देश दिए। इस दौरान इलाज में बाधा बन रही भीड़ को रोकने के लिए परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें - 

    खुशखबरी! यूपी के इन 2 जिलों में बनाई जाएंगी 102 सड़कें, जिलाधिकारियों को शासन ने भेजी चिट्ठी