बहराइच में हादसों का बुधवार, तीन युवकों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत; चार घायल
बहराइच में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन अयोध्या के थे। मटेरा में बस-कार की टक्कर में तीन की जान गई जबकि कैसरगंज में डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। एक अन्य हादसे में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण टीम, बहराइच। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में अयोध्या निवासी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। मृतकों में तीन लोग अयोध्या के रहने वाले थे।
मटेरा इलाके के बहराइच-नानपारा हाईवे पर चौराहे के पास बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में अयोध्या जिले के साहबगंज नगर कोतवाली इलाके के वैदाहीनगर कालोनी निवासी अभय पांडेय, विवेक तिवारी व मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई। पठान टोला निवासी रामकुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया था। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिवारजन को सूचना दी गई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है।
कैसरगंज: कोतवाली इलाके के डिहवा शेरबहादुर गांव निवासी 16 वर्षीय मुहम्मद सुफियान अपने साथी फखरपुर के खपुरवा निवासी 17 वर्षीय शिवा वर्मा के साथ बाइक से जरवल गया था। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर परमहंस पीजी कालेज के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, दोनों की मौत हो गई। जानकारी पाकर कोतवाल सुरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर चालक समेत डीसीएम को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवारजन में कोहराम मच गया।
चित्तौरा: देहात कोतवाली इलाके के बहराइच-गोंडा हाईवे पर इमिलिया के पास बाइक व साइकिल सवार भिड़ंत हो गई। इसमें कोतवाली नगर के वजीरबाग निवासी अमित, सुरेंद्र चोटिल हो गए। वहीं, हादसे में साइकिल सवार चिलवरिया निवासी सुरेश भी घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।