Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने में 14 गिरफ्तार, सीएम योगी ने मामले का स्वयं लिया था संज्ञान

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:18 PM (IST)

    बहराइच के महसी क्षेत्र के रामगांव में एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। अराजक तत्वों ने हनुमान जी का पताका उखाड़ दिया था और नीम के पेड़ काट डाले थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।

    Hero Image
    धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त मामले में सीतापुर निवासी समेत 14 गिरफ्तार

    जासं, महसी(बहराइच)।  रामगांव इलाके के पड़ोहिया में अराजक तत्वों की ओर से धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने, पताका उखाड़ने व नीम का पेड़ काटे जाने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोहिया में रविवार की रात अराजक तत्वों ने गांवट थान का चबूतरा क्षतिग्रस्त कर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी। हनुमानजी का पताका उखाड़कर फेंक दिया था। रास्ते के किनारे लगे चार नीम के पेड़ों को काट डाला गया था। घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया था।

    मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में पड़ोहिया निवासी मुर्तजा, कलीम, नौतला के सज्जन, लड्डन, नेवादा के मुहम्मद शमीम, नौतला के मुशर्रफ, आसमानपुर के गुलाम मुस्तफा, हरदी इलाके के सम्मनपुरवा निवासी जाकिर हुसैन, नबी अहमद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद रफीक, बंशपुरवा के मोहम्मद नफीस, मोहम्मद रईस, सीतापुर जिले के थाना रेउसा के हरिहरपुर निवासी मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।