'गांव में आज डालूंगा डाका, रोक सको तो रोक लो', बहराइच में गांव के बाहर खंभे पर चिपके मिले नोटिस से हड़कंप
बहराइच के रुपईडीहा इलाके में एक गांव के बाहर नेपाली भाषा में धमकी भरा नोटिस मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं। नोटिस में 16 सितंबर को गांव में डकैती डालने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नोटिस लगाने वाले की तलाश जारी है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बहराइच/रुपईडीहा। सीमा से सटे रुपईडीहा इलाके में ग्राम पंचायत पिपरिया के महानंदपुरवा गांव के बाहर एक खंभे पर चस्पा नोटिस ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।
नोटिस में 16 सितंबर को गांव में डाका डालने की बात कही गई है। घटना के बाद से अब ग्रामीण परेशान हैं। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
सोमवार शाम गांव के बाहर बिजली के पोल पर एक नोटिस चस्पा देख ग्रामीण एकत्र होने लगे। नेपाली भाषा में लिखे गए पत्र में दिन और तारीख के साथ एक समय भी तय किया गया है।
तय समय पर ही गांव में डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। खंभे पर चस्पा नोटिस अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
तरह तरह की हो रही चर्चाएं
ग्रामीणों में इस बात की सुगबुगाहट तेज हो गई है कि नेपाल में हिंसा के बाद कहीं भारतीय सीमा क्षेत्र में भी अराजकता फैलाने की तैयारी तो नहीं की गई है।
थानाध्यक्ष रमेश रावत ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई जा रही है। साथ ही चिट्ठी चस्पा करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।