घोटालेबाज फर्म संचालकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
राजकीय निर्माण निगम का निर्माण सामग्री आपूर्ति के नाम पर 36 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा गया है। जांच में 36 फर्मों के बिल बाउचर मिलने पर इन पर ही मुकदमा ...और पढ़ें

प्रदीप तिवारी, बहराइच
राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बजट के 36 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त फर्म संचालकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। नोटिस व रिमाइंडर पर सामान आपूर्ति से जुड़े अभिलेख प्रस्तुत करने में फर्म संचालक आनाकानी कर रहे हैं। अड़ियल रवैए पर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है।
राजकीय निर्माण निगम का निर्माण सामग्री आपूर्ति के नाम पर 36 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा गया है। जांच में 36 फर्मों के बिल, बाउचर मिलने पर इन पर ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। फर्म संचालकों को नोटिस जारी कर सामग्री आपूर्ति से जुड़े दस्तावेज को जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुति करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस के दो रिमांडर का भी संचालकों ने संज्ञान नहीं लिया।
इस दौरान जांच में 22 फर्मों के भुगतान के लिए लगाए गए बिल-बाउचर पर दर्ज टिन व जीएसटी नंबर भी फर्जी पाए गए हैं। नोटिस की अनदेखी व फर्जी बिलों के सहारे करोड़ों रुपये हथियाने के मामले में पुलिस अब संचालकों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। इसके लिए दो अलग-अलग पुलिस टीमें भी गठित की गई हैं।
दो पहुंचे जेल, 11 की अग्रिम जमानत खारिज : अब तक राजकीय निर्माण निगम के अपर प्रबंधक व जेई जेल पहुंच चुके हैं। आरोपित 11 फर्म संचालकों की निचली अदालत अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है। याचिका खारिज होने के बाद ही पुलिस का शक और गहरा गया है।
वर्जन -
साक्ष्य संकलन कर लिया गया है। जल्द ही फर्म संचालकों पर कार्रवाई शुरू होगी। अब तक दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
-ओमप्रकाश चौहान, कोतवाल देहात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।