Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लाख गरीबों के फूस की झोपड़ी पक्के में होगी तब्दील

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 10:47 PM (IST)

    वित्तीय वर्ष में 23400 का मिला लक्ष्य 1100 को दीवाली से पहले आवास की सौगात

    दो लाख गरीबों के फूस की झोपड़ी पक्के में होगी तब्दील

    संसू, बहराइच : फूस की झोपड़ी में जिदगी गुजार रहे दो लाख परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। दशकों से पक्के आशियाने की आस लगाए इन गरीबों की फूस की झोपड़ी पक्के मकान में तब्दील होगी। वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत चयनित लाभार्थियों में 23400 गरीबों को आवास का लाभ मिलेगा। इनमें 1100 चयनित लाभार्थियों को दीपावली से पहले आवास की सौगात मिलेगी। इसको लेकर ग्राम्य विकास विभाग की ओर से औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। जल्द ही उनके खातों में आवास की रकम पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में वर्ष 2011 में आर्थिक, सामाजिक व जातिगत जनगणना हुई थी। जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जोड़ा गया था। जनगणना सूची से बेदखल गरीबों को योजना से भी वंचित रहे। इन गरीबों को आवास से आच्छादित करने के लिए पीएम आवास प्लस योजना के जरिए बेदखल गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए नए सिरे से सर्वे कराया गया। सर्वे में 2.54 लाख लोगों की सूची तैयार की गई। आधार सीडिग व जांच में लगभग 54 हजार लोग ऐसे पाए गए, जिन्हें पूर्व में आवासीय योजना का लाभ मिला या फिर उनका पक्का मकान बना हुआ है।

    जांच में दो लाख परिवार आवास प्लस के लिए पात्र पाए गए हैं। इनमें 23400 गरीबों को वर्ष 2020-21 में आवास देने का शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें अब तक 1100 लोगों को आवास की पहली रकम मुहैया कराने की औपचारिकताएं पूरी हो गई है। इन्हें 15 नवंबर से पहले आवास की रकम मिल जाएगी।

    ------------------------

    70 हजार लोगों को मिला आवास का लाभ

    -पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक 70 हजार गरीबों को आवास का लाभ मिल चुका है। उन्हें तीसरी किश्त जारी की जा चुकी है। वर्ष 2022 तक सभी फूस की झोपड़ियों को पक्के में तब्दील करने की योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवास प्लस की कवायद की गई है।

    ------------------

    जिले में दो लाख गरीबों का चयन किया गया है। इन्हें आवास प्लस के तहत आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। 1100 लोगों को जल्द ही आवास की पहली किश्त मिल जाएगी।

    -अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए