Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यासर शाह को स्वतंत्र प्रभार मिलने पर खुशी की लहर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2015 11:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बहराइच : जिले के मटेरा विधायक यासर शाह को प्रदेश सरकार द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत

    जागरण संवाददाता, बहराइच : जिले के मटेरा विधायक यासर शाह को प्रदेश सरकार द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और विधायक बलहा बंशीधर बौद्ध को राज्यमंत्री बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कौमी एकता का प्रतीक दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद ने कहा कि बहराइच की गंगा-जमुनी एकता को बरकरार रखने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.वकार अहमद शाह के पुत्र यासर शाह विधायक मटेरा ने चुनावी मैदान में इतिहास बनाने के बाद अपनी कार्यशैली से न सिर्फ जनता के दरम्यान विश्वास पैदा किया, बल्कि प्रदेश सरकार की आकांक्षाओं के मुताबिक काम करके जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे युवा नेता को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाकर बहराइच की जनता के बीच और विश्वास जगाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, समाजवादी ¨चतक डॉ.राधेश्याम वर्मा, पूर्व मीडिया प्रभारी राजे मिर्जा, पूर्व जिला सचिव जफर उल्ला खां बंटी, मौलाना मुहम्मद उमर, शकील अहमद, सैय्यद अली, मुहम्मद अली, उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलेक्ट्रेट संघ जिलाध्यक्ष संजय ¨सह आदि ने प्रदेश सरकार द्वारा यासर शाह को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और बंशीधर बौद्ध को राज्यमंत्री बनाए जाने की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें