Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल; हल्दी रस्म के दौरान दूल्हे पर पिस्टल तानने का आरोप

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:47 AM (IST)

    बागपत में मेहंदी की रस्म के दौरान दूल्हे पर पिस्तौल तानने के आरोपी युवक वसीम को बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वसीम को पहले पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन बाद में वायरल वीडियो में उसे बंधा हुआ दिखाया गया, जहां उसने मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बागपत। मेहंदी की रस्म के दौरान दूल्हे पर पिस्टल तानने के आरोपित युवक को घर में बंद कर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया। 

    इसकी पोल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुली है। अब दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस से मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

    बागपत की एकता कालोनी निवासी शबाना ने बताया था कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनके बेटे शानू की निकाह से पहले हल्दी रस्म चल रही थी। परिवार, रिश्तेदारी और मुहल्ले की महिलाएं बेटे को हल्दी लगा रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि मुहल्ले का युवक वसीम घर के बाहर खडा होकर महिलाओं पर ताकझाक करने लगा, जिसको ऐसा करने से रोका गया, लेकिन आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

    थोड़ी देर बाद ही आरोपित युवक ने घर पर आकर पिस्टल शानू के सीने पर तानते हुए ट्रिगर दबाया, पर गोली मिस हो गई। आरोपित युवक को पकड़कर पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस को सौंपा। पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली ले आई थी। 

    सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो 3.30 मिनट का वायरल हुआ, जिसमें युवक वसीम के हाथ-पैर बंधे हुए नजर आ रहे है। उसका दो पुलिसकर्मियों ने मोबाइल में बयान रिकॉर्ड किया। उसका आरोप है कि एक लड़की के मामले में उसे घर में बंद कर पीटा गया। 

    वहीं पुलिस ने उसे बंधनमुक्त कराया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस अधिकारियों से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

    कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है। मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। वसीम के पास से न पिस्टल बरामद हुआ और न ही फायर किया गया। हर बिंदु पर चल रही है।