Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार दे रही है 5000 रुपये महीना... और भी बहुत कुछ, यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका

    बागपत डीएम ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (PM Internship Yojana) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजनाओं (Yuva Udhhyami Yojana) की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुसार आवेदन सुनिश्चित करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 21 - 24 वर्ष के युवाओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण देगी जिसमें ₹5000 मासिक मानदेय मिलेगा ।

    By Ashu Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    सरकार दे रही है 5000 रुपये महीना - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बागपत। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को योजनाओं की जानकारी दें तथा 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य देश के 21 से 24 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए आवश्यक व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।

    योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इंटर्नशिप की अवधि छह माह से एक वर्ष तक निर्धारित की गई है, जिसमें प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय तथा एक बार छह हजार की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

    इतनी होनी चाहिए उम्र

    योजना में आवेदन के लिए युवा की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, वह वर्तमान में किसी फुल-टाइम कोर्स में नामांकित न हो तथा किसी प्रकार की नौकरी में न हो। साथ ही आइआइटी, आइआइएम, आइआइएसईआर के स्नातक, सीए-सीएमए धारक अथवा जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत हो या आयकरदाता हो, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

    ऑनलाइन होगा आवेदन

    आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन है, जिसके लिए युवाओं को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक विवरण एवं पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की भी समीक्षा की गई।

    इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 21 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। योजना के अंतर्गत न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा पांच लाख तक का ब्याज मुक्त एवं गारंटी रहित ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

    योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऋण की प्राप्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया भी आनलाइन है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र सक्सेना, राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी तथा माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार आदि मौजूद रहे।